Bihar Politics: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. पार्टी की तरफ से पहली लिस्ट में 14 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. पार्टी ने उम्मीदवारों की जो पहली सूची जारी की है, उसमें सामान्य और अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीटें भी शामिल हैं. सूची में चंपारण, सिवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, मुंगेर, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया और मधुबनी जैसे जिलों की विधानसभा सीटें शामिल हैं.