CM Yogi Bihar Rally: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का बिहार चुनाव में धुआंधार प्रचार जारी है. योगी शुक्रवार को बिहार के सिवान विधानसभा क्षेत्र में रैली को संबोधित किया. सीएम योगी ने कहा, कांग्रेस और आरजेडी ने बिहार में मां सीता मंदिर के मंदिर का भी विरोध किया. बिहार में परिवारवाद हावी था. माफिया राज को बिहार में नहीं आने देना है. यूपी में हमने माफिया को रौंद डाला है. माफियाओं को जहन्नुम पहुंचाया है. ये लोग पशुओं का चारा हजम कर गए. आरजेडी के समय बिहार में अराजकता थी. एक खानदारी माफिया कब्जा चाहता था.