NDTV को सैटेलाइट की मिली तस्वीरों से पता चला है कि चीन ने अरुणाचल प्रदेश में कम से कम 60 इमारतों के दूसरे एन्क्लेव या क्लस्टर का निर्माण किया है. उपग्रह चित्रों के अनुसार 2019 में नया एन्क्लेव मौजूद नहीं था. लेकिन एक साल बाद इसे देखा जा सकता है. चीन द्वारा निर्मित यह एन्क्लेव अरुणाचल प्रदेश में एक गांव से 93 किमी पूर्व में स्थित है.