भारतीय क्रिकेट के 'गब्बर' यानी Shikhar Dhawan ने अपनी Autobiography 'The One' के लॉन्च पर NDTV के संवाददाता Vimal Mohan साथ खास बातचीत की। इस Exclusive Interview में शिखर धवन ने अपने करियर के सबसे दिलचस्प किस्सों से पर्दा उठाया। उन्होंने बताया कि कैसे Australia Tour के दौरान वो एक लड़की के साथ थे और कोच ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया था। इसके अलावा, धवन ने चुपचाप दो बच्चों को गोद लेने (Adoption) की भावुक कहानी भी साझा की। Virat Kohli के रिकॉर्ड्स, Team India के T20 World Cup चांस और अपने Bollywood Debut पर भी शिखर ने खुलकर बात की। देखिए ये पूरा इंटरव्यू।