Arunachal Pradesh Cheating Scandal: अरुणाचल में इम्तिहान हुआ और जींद से नेटवर्क जवाब देता रहा

Arunachal Pradesh Cheating Scandal: आपने अकसर इस तरह की खबरें सुनी होंगी कि परीक्षा केंद्रों में मुन्ना भाई पकड़े गए है... पिछले कई सालो में नकल कराने की तस्वीरें हम देखते रहे हैं... कभी दीवारों में चढ़ कर, कभी केंद्रों में पर्चे बांट कर तो कभी परीक्षा में डमी कैंडिडेट बैठाकर... लेकिन अब मामला थोड़ा टेक्निकल हो गया है... हमारा देश टेक्नोलॉजी में हर रोज नए आयाम छू रहा है... लेकिन इसी टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल नकल गिरोह छात्रों को नकल कराने के लिए कर रहे.... शिक्षा प्रमाली को ये गिरोह खोखला करने पर तुले हैं लेकिन कहते हैं न कि नकल के लिए भी अकल चाहिए.... ये रिपोर्ट आपको दिखाते हैं