Arunachal Pradesh News: तेजपुर-तवांग हाइवे से लगे अरुणाचल प्रदेश के टेंगा के मुख्य बाज़ार में आज सुबह ज़बरदस्त आग लग गई. ख़तरे को देखते हुए सेना के जवान आग बुझाने के उपकरणों के साथ मौक़े पर पहुंचे और काफ़ी कोशिशों के बाद आग पर क़ाबू पाया. स्थानीय लोग भी इस अभियान में सेना के साथ थे. सेना की मेडिकल यूनिट ने आग में झुलसे लोगों का उपचार भी किया.