Hillang Yajik Gold Medal: Bodybuilding में नया इतिहास रचने वाली Arunachal की बेटी हिलांग याजिक कौन?

Hillang Yajik Bodybuilding Gold Medal: संघर्ष, समर्पण और जुनून जब एक साथ मिलते हैं... तो इतिहास रचता है! और इस बार... इतिहास लिखा है अरुणाचल प्रदेश की एक बहादुर बेटी ने...नाम है हिलांग याजिक... और इन्होंने वो कर दिखाया है, जो आज से पहले अरुणाचल की किसी भी महिला ने नहीं किया था. भूटान की राजधानी थिम्फू में हुई 15वीं साउथ एशियन बॉडीबिल्डिंग और फिजिक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में...जिसमें भारत की बेटी ने दिखाया दम. हिलांग याजिक ने भारत के लिए 1 गोल्ड मेडल और 1 सिल्वर मेडल जीतकर पूरे देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया! याजिक बनी हैं अरुणाचल प्रदेश की पहली महिला, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंच पर फिजिक स्पोर्ट्स में गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया. ये सिर्फ एक मेडल नहीं, बल्कि उत्तर-पूर्व भारत की लाखों बेटियों के लिए एक नई राह है... एक नई उम्मीद है! 

संबंधित वीडियो