मुख्य आर्थिक सलाहकार केवी सुब्रमण्यन (Chief Economic Advisor KV Subramanian) का कहना है कि Budget 2021 में खर्च और कर संग्रह को लेकर रखे गए लक्ष्य वास्तविक हैं. बजट घोषणाएं (Budget announcement)जमीनी हकीकत पर असर दिखाएंगी. सीईए ने कहा, नॉमिनल 15 फीसदी विकास दर के हिसाब से 18 फीसदी टैक्स बढ़ना चाहिए, लेकिन हमने उससे थोड़ा कम वास्तविक लक्ष्य रखा है. जीडीपी ग्रोथ भी 11 से ज्यादा हो सकती है. इन्फ्रास्ट्रक्चर (Infrastructure) पर खर्च से ही 6 फीसदी विकास दर बढ़ेगी. वैक्सीनेशन के लिए 35 हजार सेक्टर से टूरिज्म-ट्रैवल की डिमांड भी बढ़ेगी. इस बार बजट की थीम है, अंडर प्रामिस, ओवर डिलिवर. बुनियादी ढांचे पर एक रुपये खर्च का 2.5 रुपये लाभ मिलता है.