Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में 'रेवड़ियों' के ऐलान का दौर जारी है. आम आदमी पार्टी (AAP) ने मंगलवार मिडिल क्लास के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया. केजरीवाल ने आगामी बजट को मिडिल क्लास को समर्पित करने की मांग करते हुए केंद्र सरकार के सामने 7 मांगे रखीं. केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी सड़क से संसद तक मीडिल क्लास की आवाज को बुलंद करेगी. बजट सत्र में आम आदमी पार्टी के सांसद मिडिल क्लास की आवाज उठाएंगे.