छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान पूरा हो गया है. राज्य के नक्सल प्रभावित 18 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए. नक्सल आतंक के साये में शांतिपूर्वक तरीके से इन इलाकों में मतदान कराना सुरक्षाबलों के लिए बड़ी चुनौती तो थी ही. साथ ही पत्रकारों के लिए भी इस चुनाव को कवर करना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं था. एनडीटीवी के संवाददाता अनुराग द्वारी बस्तर इलाके में अंदरूनी इलाकों तक गए, लोगों से बातचीत की. देखें यह ग्राउंड रिपोर्ट.