Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. 208 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है, जिनमें 98 पुरुष और 110 महिलाएं शामिल हैं. सभी 208 नक्सलियों ने 153 हथियारों के साथ आत्मसमर्पण कर दिया. अब उनको सरकार की पुनर्वास योजना का लाभ मिल सकेगा. इसी के साथ अबूझमाड़ का ज्यादातर इलाका अब नक्सल मुक्त हो जाएगा. बड़ी संख्या में नक्सलियों के सरेंडर के बाद माना जा रहा है कि उत्तर बस्तर से लाल आतंक बहुत हद तक खत्म हो जाएगा. अब नक्सलवाद दक्षिण बस्तर में बाकी बचा है. #abujhmarh #naxalsurrender #chhattisgarhnews #amitshah #bastar #naxalfree #breakingnews