NDTV Chhattisgarh Conclave: 25 Saal Bemisaal| छत्तीसगढ़ के बेमिसाल 25 साल हो गए हैं और इसी क्रम में एनडीटीवी भी राज्य की सफल यात्रा का जश्न मना रहा है. इसको लेकर रायपुर के होटल मैरियट में एनडीटीवी कॉन्क्लेव आयोजित किया गया है, जहां बड़ी हस्तियां एनडीटीवी के मंच पर छत्तीसगढ़ के विकास पर चर्चा करेंगी. इसी को लेकर एनडीटीवी कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai) भी शामिल हुए हैं. यहां उन्होंने छत्तीसगढ़ में खत्म होते नक्सलवाद, राज्य के विकास और 'विकसित छत्तीसगढ़ 2047' विजन के बारे में चर्चा की. #ndtvconclave #chhattisgarh #vishnudeosai #naxalism #doubleengine #bastar #development #surrenderpolicy #breakingnews