मथुरा में छाया रंगों के त्‍योहार होली का खुमार

  • 0:47
  • प्रकाशित: मार्च 13, 2017
फागुन का महीना शुरू होते ही होली की मस्‍ती की रंग सब पर चढ़ने लगता है. सब इसके रंग में सराबोर होने लगते हैं. रंग-गुलाल के इस खूबसूरत त्‍योहार का जश्‍न सिर्फ कुछ घंटों या एक दिन तक सीमित नहीं रहता बल्कि फागुन के साथ ही रंगों के इस जश्‍न का रंग बरसने लगता है. इस दौरान मथुरा की होली हमेशा से ही चर्चा का विषय रही है. यहां पर बरसाने की लट्ठमार होली को देखने के लिए देश-दुनिया के लोग आते हैं.

संबंधित वीडियो