Holi Celebration 2025: होली के खत्म होने के बाद अब कैसा है Vrindavan और ब्रज का हाल? | NDTV India

  • 7:08
  • प्रकाशित: मार्च 15, 2025

Holi Celebration 2025: वृंदावन और ब्रज में होली बसंत पंचमी के बाद से शुरू हो जाती. 40 दिन के उत्सव में लोग अलग-अलग तरीके से होली खेलते हैं. इसमें वृंदावन में 'फूलों की होली' और बरसाना में 'लट्ठमार होली' प्रसिद्ध हैं. लेकिन होली का त्योहार जब खत्म हो जाता है और यहां आने वाली भीड़ कम हो जाएगी तब ब्रज के लोगों को कैसा एहसास होता है इसको लेकर हमारे सहयोगी पल्लव मिश्रा यहां के स्थानीय लोगों से बातचीत की.

संबंधित वीडियो