NDTV Khabar

हम लोग : जाति है कि जाती नहीं...

 Share

साक्षी मिश्रा और अजितेश कुमार, एक ब्राह्मण लड़की और एक दलित लड़का, इनकी शादी और फिर लड़की का अपने पिता से अपनी और अपने पति की जान को खतरा बताते हुए जनता से मदद मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर जारी करना, किसी आने वाली फिल्म का सीन हो सकता है. 23 साल की साक्षी को अंतरजातीय विवाह करने पर पिता की तरफ से उसकी सजा का डर. वो कानूनी मदद के लिए कोर्ट पहुंचे हैं. संविधान का अनुच्‍छेद 21 ये अधिकार देता है कि कोई भी वयस्‍क अपनी पसंद-नापसंद के अधिकार का इस्‍तेमाल कर सकता है. कुछ समय पहले ये खबर आई थी की गुजरात में एक दलित लड़के को पुलिस की काउंसिलिंग टीम के सामने उसके ससुराल वालों ने मार डाला क्‍योंकि दलित होकर उसने उनकी लड़की से शादी की हिम्मत की. दलित लड़कों के लिए किसी सवर्ण लड़की से शादी करना जानलेवा साबित होता है और लड़कियां तो किसी भी समाज की हों, दलित या सवर्ण उन्हें अपने फैसलों को लेने का अधिकार कम ही मिलता है जबकि आधुनिक भारत के निर्माता आंबेडकर ने इंटर कास्ट शादी को जाति या वर्ण व्यवस्था को तोड़ने के लिए सबसे ज़रूरी माना था. साक्षी और अजितेश की कहानी में जातिवादी मानसिकता भी है और पितृसत्तात्मक सोच भी.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com