बरेली से बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी की शादी पर मध्य प्रदेश में बीजेपी नेता गोपाल भार्गव जो नेता प्रतिपक्ष हैं, ट्वीट कर के सवाल उठाया है. टीवी चैनलों की इस मुद्दे पर कवरेज से भड़के भार्गव ने यहां तक लिख दिया कि ऐसी खबरों से कन्या भ्रूण हत्या की घटनाएं देश में अप्रत्याशित रूप से बढ़ेंगी. इस मुद्दे पर लगातार कई ट्वीट करते हुए भार्गव ने लिखा, ''मेरे निजी विचार से यह चैनल अपनी टीआरपी बढ़ाने और रुपया कमाने के चक्कर मे बहुत बड़ा समाज विरोधी एवं राष्ट्र विरोधी कार्य कर रहे हैं. उनके इस कृत्य से अब यह बात तय है कि देश मे पिछले एक दशक से चल रही 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' योजना एवं राष्ट्रीय अभियान 50 वर्ष पीछे चला जायेगा.' मेरा मानना है कि ऐसी खबरों से अब कन्या भ्रूण हत्या की घटनाएं देश मे अप्रत्याशित रूप से बढ़ेंगी. महिला पुरुष के लिंगानुपात में भारी अंतर आएगा जो हमें अगले तीन वर्षों में सामाजिक सर्वे में स्पष्ट रूप से दिखेगा. नर्सिंग होम एवं निजी अस्पतालों में गर्भपात का गौरखधंधा खूब फलेगा फूलेगा. धन्य हैं ऐसे समाज सुधारक खबरिया एवं राष्ट्रीय समाचार चैनल और उनके एंकर. अब टीवी और मोबाइल भारतीय परिवारों के लिए अभिशाप बनते जा रहे हैं. समय रहते समझदार लोग इस अभिशाप से मुक्ति पाएं तो परिवार सुखी रहेगा.''