जब ट्रंप ने आधी रात को नेतन्याहू को फोन किया तो इजरायल में हड़कंप मच गया! ट्रंप गुस्से में थे और उन्होंने गाजा में भूखमरी की हकीकत को छिपाने के लिए नेतन्याहू को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा, "मेरे पास सबूत हैं, यह हमास का प्रोपेगेंडा नहीं है!" यह वीडियो उस विस्फोटक फोन कॉल की पूरी कहानी बताता है, जिसमें ट्रंप ने गाजा के भूखे बच्चों की तस्वीरें और रिपोर्ट का हवाला दिया। क्या यह अमेरिका और इजरायल के संबंधों में एक नए तूफान का संकेत है? क्या ट्रंप का यह गुस्सा गाजा के मासूमों की किस्मत बदल पाएगा? जानिए इस रिपोर्ट में।