विधायक पिता से बच कर रह रही साक्षी और उनके पति अजितेश के साथ सोमवार को इलाहाबाद हाइकोर्ट से बाहर निकलते हुए मारपीट की गई. इस मारपीट का आरोप वकीलों पर है. बताया जा रहा है कि जब अजितेश की पिटाई हो रही थी तो साक्षी उनके लिए ढाल बन गई, उनसे लिपट गई, ताकि उन्हें चोट न पहुंचे. इस घटना से नाराज़ हाइकोर्ट ने पुलिस को आदेश दिया कि वो दंपती को सुरक्षा मुहैया कराए. अदालत ने कहा कि याचिकाकर्ता 2 महीने के भीतर यूपी मैरिज रजिस्ट्रेशन रूल 2017 के तहत अपनी शादी को पंजीकृत करा लें. यह तभी होगा जब शादी के हक़दार होंगे. कोर्ट ने शादी की वैधता को लेकर कोई बात नहीं कही है. कहा है कि अगर कोई इसे चुनौती देगा तो देखेंगे. दंपती ने सुरक्षा को लेकर अर्ज़ी दी है जिस पर हाइकोर्ट में सुनवाई हुई.