Dharali Clouburst: धराली में जमीन से 35 फीट नीचे का सच | NDTV की Ground Report | Khabron Ki Khabar

  • 26:37
  • प्रकाशित: अगस्त 09, 2025

 

Dharali Clouburst: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले का धराली गांव एक भीषण आपदा का शिकार हुआ है। पहाड़ों से आई विनाशकारी फ्लैश फ्लड और भूस्खलन ने पूरे गांव के एक बड़े हिस्से को 30 से 40 फीट गहरे मलबे के नीचे दबा दिया है। मकान, खेत, मंदिर... सब कुछ चट्टानों और मिट्टी के सैलाब में समा गया है। इस हादसे को 5 दिन बीत चुके हैं, लेकिन बचाव कार्य अभी भी अधूरा है। सड़क मार्ग पूरी तरह से कट जाने और लगातार खराब हो रहे मौसम के कारण रेस्क्यू टीमों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इन मुश्किल हालातों के बीच, NDTV इंडिया की टीम पैदल चलकर आपदाग्रस्त धराली तक पहुंची है। देखिए हमारे सहयोगी किशोर रावत की यह एक्सक्लूसिव ग्राउंड रिपोर्ट, जो तबाही का मंजर, लोगों की बेबसी और अधूरे रेस्क्यू ऑपरेशन की सच्चाई बयां कर रही है।

संबंधित वीडियो