उत्तरप्रदेश में बीजेपी के विधायक राजेश मिश्रा उर्फ़ पप्पू भरतौल के दामाद अजितेश के ऊपर इलाहाबाद हाइकोर्ट में कुछ लोगों ने हमला कर दिया. ये लोग वकीलों के वेश में आए थे. अजितेश और उनकी पत्नी साक्षी अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर हाइकोर्ट आए थे. दोनों ने साक्षी के परिवार की मर्जी के बिना शादी की है और अपनी सुरक्षा को लेकर उनका वीडियो सोशल मीडिया में काफ़ी वायरल हुआ. उनकी याचिका पर कोर्ट ने आदेश दिया कि पुलिस उन्हें सुरक्षा दे और ये सुनिश्चित करे कि साक्षी के परिवार वाले उनकी शादीशुदा ज़िंदगी में दखल न दें. वैसे इस मामले में दखल देने वाले परिवार के बाहर भी कम नहीं हैं. बीजेपी के एक विधायक ने कहा कि शादी का ये फ़ैसला कामवासना के वशीभूत होकर लिया गया है तो एक विधायक ने बेटी के पिता की ग़लती बताने वालों को कहा कि जिस दिन तुम्हारी बहन या बेटी किसी के साथ भागकर शादी करेगी उस दिन तुम्हें बाप के दर्द और समाज में बेइज़्ज़ती का अहसास हो जाएगा.