सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिए अपने विधायक पिता से जान का खतरा बताने वाली साक्षी और उनके पति अजितेश NDTV के स्टूडियो में आए और उन्होंने अपनी बात रखी. साक्षी ने कहा, 'मैं मीडिया के सामने नहीं आना चाहती थी लेकिन अपने पिता का बयान देखने के बाद मुझे मीडिया के सामने आना पड़ा. लोग इसे सियासी दबाव के रूप में देख रहे हैं लेकिन मुझे सियासत नहीं करनी है भविष्य में. इसके अलावा भी अजितेश और साक्षी ने इस मामले से जुड़ी तमाम बातें NDTV के सामने रखीं. गौरतलब है कि यूपी के बरेली जिले की चैनपुर सीट से बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी और उनके पति अजितेश का एक वीडियो वायरल हुआ था. साक्षी ने दलित युवक अजितेश कुमार के साथ वैदिक हिन्दू रीति रिवाज से शादी की. वीडियो में साक्षी ने पुलिस से गुहार लगाते हुए कहा है कि उसे और उसके पति को पिता से जान का खतरा है, इसलिए उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए. वहीं इस मामले में साक्षी के पिता राजेश मिश्रा ने मीडिया के सामने बयान जारी किया. उनका कहना है कि बेटी बालिग है और उसको निर्णय लेने का अधिकार है, उन्होंने किसी को कोई जान से मारने की धमकी नहीं दी है.