श्रीलंका में 30 साल लंबा गृह युद्ध चला जिसका अंत 2009 में हुआ. जिसने सैकड़ों परिवारों को पलायन करने पर मजबूर कर दिया था. हालांकि श्रीलंका ने पिछले 8 सालों में खुद को आर्थिक तौर पर उबारा है फिर भी यहां गरीबों के पास नौकरी के मौके कम ही हैं. खासतौर पर गरीब तमिल महिलाओं के लिए जो आज भी तंगहाली में जी रही हैं. इन महिलाओं को सशक्त करने के मकसद से ही उषा सिलाई स्कूल ने श्रीलंका में कदम रखा.