[Brand Amp]जेल में सजा काटने के बाद का जीवन मुश्किल से पहले जैसा रहता है, लेकिन उषा ने महिला कैदियों को जीवन का दूसरा मौका देने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाया है. उषा प्रशिक्षण केंद्र सकारात्मक भावना को जगाने और कैद के बाद कौशल विकास के माध्यम से रोजगार सृजित करने के उद्देश्य से जिला जेल दीमापुर में महिलाओं को सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण दे रही हैं.