NDTV Khabar

उषा सिलाई स्‍कूल और सरकार की साझेदारी

 Share

उषा सिलाई स्कूलों की विभिन्न स्तरों पर सफलता के बाद, सरकारी संस्थाएं भारत की ग्रामीण महिलाओं के कौशल विकास के लिए हाथ मिलाने और समर्थन के लिए आगे आई हैं. देश के सबसे बड़े अर्द्धसैनिक बल CRPF (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) में CWA (सीआरपीएफ परिवार कल्याण संघ) 1995 में अपने कर्मियों के परिवारों के कल्याण के लिए अस्तित्व में आया, जहां पुरुष ज्यादातर ड्यूटी पर रहते हैं और अपने परिवार को वक्‍त नहीं दे पाते हैं. CWA का उद्देश्य CRPF जवानों की पत्नियों को कौशल प्रदान करना है और उनमें उपलब्धि की भावना जगाना है. इसके साथ ही राजस्थान सरकार और NGO उन्नयन समिति ने भी राज्य के चार जिलों में 100 महिलाओं को प्रशिक्षित करने के लिए उषा सिलाई स्कूल कार्यक्रम के साथ भागीदारी की है. राजस्थान सरकार के साथ साझेदारी RKCL (राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड) के माध्यम से की गई है, जो राज्य का सार्वजनिक क्षेत्र का एक उपक्रम है. यह ग्रामीण महिलाओं को सशक्त और कुशल बनाने पर काम करता है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com