दिल्ली में आज फिर ज़रा सी बारिश ने जगह जगह अच्छा पानी भर गया. खास बात ये है कि कनॉट प्लेस के जिस मिंटो ब्रिज में शुक्रवार को दो डीटीसी बस डूबी थी वहां आज फिर इतना पानी भर गया कि एक डीटीसी फिर डूब गई. वहीं, मुंबई में दोपहर को समंदर आज भी उफान पर था. ऊंची लहरें शहर में घूसने को बेताब लग रही थी. सबसे ऊंची लहर 4.89 मीटर की थी.