Maharashtra Kesari 2025: महाराष्ट्र केसरी 2025 टूर्नामेंट का मैच विवाद में बदल गया, डबल महाराष्ट्र केसरी शिवराज रक्षे ने गुस्से में अंपायरों को लात मार दी। रक्षे ने दावा किया कि अंपायर ने गलत फैसला दिया. सेमीफाइनल में मैट पर हुई कुश्ती के अंतिम राउंड में शिवराज रक्षे और पृथ्वीराज मोहोल के बीच मुकाबला हुआ। कुश्ती संघ ने शिवराज को इस हरकत के लिए 3 साल के लिए निलंबित कर दिया है। ))