दिल्ली में बारिश की दस्तक के साथ ही हादसों की खबरें भी सामने आ रही हैं. रविवार को मिंटो रोड स्थित ब्रिज के नीचे एक शख्स की पानी में डूबकर मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, एक DTC की बस और एक ऑटो पानी में फंस गया था. मौके पर पहुंचे दमकल विभाग ने बस में फंसे ड्राइवर, कंडक्टर और ऑटो ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया लेकिन कुछ देर बाद एक शव पानी में तैरता दिखाई दिया. जिसके बाद हड़कंप मच गया. शव को पानी से बाहर निकाला गया. मृतक की पहचान कुंदन सिंह के रूप में हुई है जोकि एक टेंपो ड्राइवर है. जानकारी के मुताबिक, वह मध्य दिल्ली से कनॉट प्लेस की तरफ आ रहा था, तभी पानी में फंस गया.