Germany Migration Protest: जर्मनी में माइग्रेशन के खिलाफ प्रदर्शन, सड़कों पर उतरे लोग | World News

  • 0:49
  • प्रकाशित: फ़रवरी 03, 2025

जर्मनी में माइग्रेशन कानूनों को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। CDU पार्टी के नेता फ्रे़डरिक मर्ज़ द्वारा माइग्रेशन के खिलाफ प्रस्ताव का समर्थन करने के बाद बर्लिन सहित कई शहरों में हजारों लोग सड़कों पर उतर आए। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि मर्ज़ और उनकी पार्टी Christian Democrats नाज़ियों के बाद बने उस अलिखित वादे का उल्लंघन कर रहे हैं जिसमें कहा गया था कि वे किसी भी अति-दक्षिणपंथी या राष्ट्रवादी दल के साथ नहीं जाएंगे। बर्लिन, हैम्बर्ग, म्यूनिख और कोलोन में हुए प्रदर्शनों ने इस मुद्दे की गंभीरता को दर्शाया। हालांकि, संसद ने बहुत कम मतों के अंतर से सख्त माइग्रेशन कानूनों के एक बिल को खारिज कर दिया। इस वीडियो में, हम इस पूरे घटनाक्रम का विश्लेषण करेंगे।

संबंधित वीडियो