मुंबई में एक बार फिर हुई भारी बारिश ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. कई निचले इलाकों में पानी भर चुका है और जगह-जगह जाम की स्थिति बनी हुई है. प्रशासन की ओर से अगले 24 घंटे तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मुंबई में ये हर साल की बात हो गई है लेकिन यहां आज तक इस समस्या का निदान नहीं निकल पाया है. ऐसे में सवाल उठता है कि कब तक मुंबई में रहने वाले लोग इस तरह की समस्याओं से जूझते रहेंगे. क्या इस वार्षिक बदहाली से निपटने का कोई प्लान है या नहीं?