मुंबई में दूषित बर्फ से फैल रहा है डायरिया, बर्फ में मिला ई-कोलाई नामक बैक्‍टीरिया

मुंबई में फैले डायरिया और अन्य संक्रामक बीमारियों की वजह यहां बिकने वाली दूषित बर्फ है. बीएमसी से जब बर्फ विक्रेताओं के यहां बर्फ के नमूने लिए तो 70 प्रतिशत सैंपल में ई-कोलाई नामक बैक्‍टीरिया पाया गया. ई-कोलाई से गैस्ट्रो और डायरिया जैसी बीमारियां फैलती है.

संबंधित वीडियो