Bhandup Bus Accident: दुकान के बाहर खड़े थे लोग, दौड़ती हुई आई बस, देखें CCTV Video | Mumbai

  • 1:46
  • प्रकाशित: दिसम्बर 30, 2025

Bhandup Bus Accident: मुंबई के भांडुप इलाके में सोमवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. बेस्ट की एक तेज रफ्तार बस ने सड़क किनारे खड़े लोगों को टक्कर मार दी. घटना का एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि साड़ी की दुकान के बाहर कुछ लोग बातचीत कर रहे थे. तभी अचानक बस अनियंत्रित होकर भीड़ में घुस गई. कुछ लोग जान बचाने के लिए तेजी से दुकान के अंदर दौड़े, लेकिन कुछ लोग बस की चपेट में आ गए. मौके पर हड़कंप मच गया. #bhandup #mumbai #busaccident #cctvvideo #breakingnews #shorts #viralvideo #mumbainews #indiabus #accident

संबंधित वीडियो