Bilaspur Train Accident Missing Girl Emotional Story: "प्रिया तुम कहां चली गई?" | Priya Chandra

  • 5:07
  • प्रकाशित: नवम्बर 05, 2025

Bilaspur Train Accident Missing Girl Priya Chandra Emotional Story: बिलासपुर ट्रेन हादसे का वो दर्द, जिसे सुनकर आपकी आँखें भर आएंगी! गुरुघासीदास यूनिवर्सिटी की होनहार छात्रा प्रिया चंद्रा (Priya Chandra) हादसे के बाद से लापता है। चाम्पा से ट्रेन में बैठी प्रिया का 24 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है, जिससे उसके परिवार में कोहराम मच गया है। प्रिया तुम कहां चली गई? परिजन बदहवास होकर हर अस्पताल, हर स्टेशन पर तलाश कर रहे हैं। यह सिर्फ एक खबर नहीं, एक माँ-बाप की भावुक पुकार है। इस वीडियो में देखिए इस पूरे मामले की भावुक कहानी, प्रशासन से अपील और लापता प्रिया की तलाश में जुटे परिवार का हाल। इस वीडियो को ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें ताकि प्रिया जल्द से जल्द अपने परिवार से मिल सके। 

संबंधित वीडियो