बिहार में हालात ये हैं कि हजारों लोगों को अपने घर छोड़ने पड़ रहे हैं. हाइवे किनारे इन लोगों को आशियाना बनाना पड़ रहा है. सरकार की ओर से सामुदायिक किचन बनाए गए हैं, जिनसे इन्हें खाना मिल रहा है. शिविरों में रह रहे बच्चों के लिए भी खास इंतजाम किए जा रहे हैं. उन्हें नर्सरी राइम्स और कविताएं सिखाई जा रही हैं.