Bihar Flood Effect: गोपालगंज में दो दिनों से हो रही लगातार बारिश ने आम जनता की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। सबसे चिंताजनक दृश्य सामने आया है गोपालगंज सदर अस्पताल से, जहां इमर्जेंसी वार्ड पूरी तरह पानी में डूब चुका है। महंगे मेडिकल उपकरण, स्लाइन की बोतलें, और मेडिकल कचरा — सब कुछ पानी में तैर रहा है। मरीजों और परिजनों के बीच बढ़ रहा है इंफेक्शन का खतरा। मौसम विभाग ने भी अभी अलर्ट जारी किया है, यानी संकट अभी टला नहीं है। देखिए ये ग्राउंड रिपोर्ट — जो बताती है कि कैसे बारिश ने अस्पताल को बीमार कर दिया है।