Bihar Band: बीपीएससी री एग्जाम के लिए प्रोटेस्ट कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बिहार बंद का ऐलान किया है। उनके इस ऐलान के बाद बिहार के विभिन्न जिलों में छात्र सड़कों पर आ गए हैं। बिहार बंद का असर सबसे ज्यादा राजधानी पटना में देखा जा रहा है। यहां पप्पू यादव खुद सड़क पर उतर कर लोगों से बिहार बंद के समर्थन की अपील कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अपने शरीर पर रामनामी चादर भी डाल रखा है। छात्रों द्वारा पटना के कई चौराहों पर टायर जलाकर यातायात बाधित की गई। साथ ही गई गाड़ियों की तोड़-फोड़ भी की गई। जिसके बाद प्रशासन ने कई प्रदर्शनकारी छात्रों को गिरफ्तार किया है।