पश्चिम बंगाल का चुनावी मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है. टिकट को लेकर वहां नई-नई कहानियां सामने आ रही हैं. तृणमूल कांग्रेस ने चार सीटों पर अपने उम्मीदवार बदल दिए हैं. ये चार सीटें हैं- अमडंगा, दुबराजपुर, अशोकनगर और कल्याणी. अमडंगा और अशोकनगर की सीटें नॉर्थ 24 परगना जिले में आती हैं. आइये जानते हैं क्या वजह है कि टीएमसी को उम्मीदवार बदलने पड़े.