पश्चिम बंगाल में बड़े नेताओं की रैलियों का सिलसिला जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांथी में रैली की तो ममता बनर्जी ने पुरुलिया और बाखुरा में. पहले चरण के चुनाव को देखते हुए सारा जोर जंगलमहल इलाके पर है, जहां 30 सीटें हैं. तृणमूल कांग्रेस ने झाड़ग्राम से संथाली फिल्मों की स्टार बिरबाहा हांसदा को चुनाव मैदान में उतारा है. उनसे बात की हमारी सहयोगी मोनिदीपा बनर्जी ने...