Brijbhushan Singh Viral Video: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में आयोजित आठ दिवसीय राष्ट्र कथा के दूसरे दिन एक भावुक दृश्य देखने को मिला. श्री आनंद धाम वृंदावन के पीठाधीश्वर सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज ने कथा के दौरान पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के दबदबे का जिक्र करते हुए कहा- "बृजभूषण का दबदबा था, है और रहेगा. मैं बृजभूषण का बाप हूं. मेरा भी दबदबा था, है और रहेगा." यह सुनते ही बृजभूषण शरण सिंह मंच पर फूट-फूटकर रो पड़े. वीडियो में साफ दिख रहा है कि उनकी आंखों से आंसू बह रहे थे और वे अपने पुराने संघर्षों को याद कर भावुक हो गए.