Bastar: बस्तर में माओवाद को खत्म करने की मुहिम के बीच जवानों ने नक्सलियों को इस तरह घेर लिया कि उनका supply system बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. विस्फोटक कारतूसों की कमी हो गई है. मगर ऐसे में माओवादी जंगल में ही BGL और कारतूस बनाने लगे हैं. सप्लाई बंद होने के बाद अब वो खुद ही अलग-अलग तरह के कारतूस बना रहे हैं.