Jual Oram Exclusive: केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री और ओडिशा के वरिष्ठ भाजपा नेता जुएल ओराम ने NDTV से Exclusive बातचीत की. इस दौरान बिहार मतदाता सूची पुनरीक्षण के मुद्दे पर उन्होंने कहा, मेरे जानकारी के हिसाब से मैं जिस दिन से राजनीती में आया हूं. हर चुनाव से पहले मतदाता सूची संशोधित की जाती है. प्रत्येक चुनाव से पहले मतदाता सूची में संशोधन किया जाता है. भाजपा नेता जुएल ओराम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के निर्देश पर बहुत सारे मंत्रालय काफी कुछ कर रहे है. धन की कोई कमी नहीं है. इसलिए काफी बदलाव आया है. सभी क्षेत्रों में परिवर्तन देखा गया है, चाहे वह अर्थव्यवस्था में हो या अन्यत्र. यदि हम देखें तो परिवर्तन सभी कोनों में देखा गया है और जनजातीय समुदाय का विकास हुआ है.