Maha Kumbh 2025: तीसरे अमृत स्नान (Basant Panchami Amrit Snan) को लेकर एक्शन में हैं सीएम योगी, खुद वॉर रूम से कर रहे हैं महाकुंभ की मॉनिटरिंग। सीएम आवास पर ही वॉर रूम बनाया गया है जहां से वो DGP, प्रमुख और गृह सचिव से सारे अपडेट ले रहे हैं साथ ही अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दे रहे हैं CM.