नोएडा के सेक्टर 75 स्थित गार्डिनिया गेटवे सोसायटी के 200 परिवारों को बैंक ने 15 दिन फ्लैट खाली करने का नोटिस थमाया है. दरअसल इस सोसायटी को बनाने वाले बिल्डर ने 80 करोड़ का लोन यूनियन बैंक से ले रखा था. इसी क्रम में अब बैंक बिल्डर से पैसा न वसूल कर सोसायटी में रह रहे लोगों से पैसा वसूल करने में लगा है.