अनुच्छेद 370 को निष्क्रिय करने के बाद घाटी के ताज़ा हालात पर केन्द्र सरकार लगातार नज़र बनाए हुए है. सुरक्षा व्यवस्था चौक चौबंद हैं. इस बीच कश्मीर प्रशासन से जुड़े सूत्रों का कहना है कि पहली बार घाटी में ऐसी पाबंदियां नहीं हैं. जम्मू-कश्मीर समाज कल्याण विभाग के मुख्य सचिव रोहित कंसल ने कहा है कि लोगों की जान बचाने के लिए ही एक हद तक पाबंदी है. नागरिकों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने बताया है कि पिछले एक हफ़्ते में किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है.