बड़ी खबर : पक्ष और विपक्ष साथ आए, ओबीसी संविधान संशोधन बिल पास

  • 15:33
  • प्रकाशित: अगस्त 10, 2021
कई घंटे चली बहस के बाद संसद में ओबीसी संविधान संशोधन बिल पास हो गया है. अब राज्यों को फिर से ओबीसी लिस्ट बनाने का हक मिल जाएगा. खास बात यह है कि टकराव से भरे इस मॉनसून सत्र में इस बिल पर पक्ष और विपक्ष साथ आ गए. यह इकलौता बिल है जिस पर सदन में कोई टकराव नहीं हुआ. हालांकि पेगासस और कृषि कानूनों को लेकर टकराव जारी है.

संबंधित वीडियो