Supreme Court On Road Safety: सड़क सुरक्षा पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या निर्देश दिए? | Khabron Ki Khabar

  • 2:52
  • प्रकाशित: अक्टूबर 07, 2025

अगर आपके पास दुपहिया वाहन है। और आप भारत के किसी भी हिस्से में रहते हैं  तो आपको अब हेल्मेट पहनना ही होगा। आपके पीछे जो बैठेगा उसे भी अनिवार्य रूप से हेल्मेट पहनना होगा। इसके अलावा भी सुप्रीमकोर्ट ने पूरे देश में सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिए कई अहम आदेश दिए हैं। राज्यसरकार,केन्द्र सरकार और NHAI को कहा कि वो सड़क सुरक्षा के लिए बताए गए दिशानिर्देश लागू करे।