BSP नेता आर्मस्ट्रांग की हत्या का आरोपी थिरुवगम Chennai Police के मधावरम इलाके में हुए Encounter में मार गिराया । Chennai Police के मुताबिक थिरुवेंदम उन 11 आरोपियों में से एक था जिसे BSP के तमिलनाडु प्रदेश अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। आर्मस्ट्रांगकी हत्या इसी महीने की शुरुआत में चेन्नई में उनके घर के बाहर की गई थी ।