एंटीलिया केस : NIA ने अब तक बरामद की तीन गाड़ियां, दो की और है तलाश

  • 7:46
  • प्रकाशित: मार्च 18, 2021
एंटीलिया केस की जांच के दौरान बरामद की गई गाड़ियां मिस्ट्री बनी हुई हैं. सबसे पहले तो वो विस्फोटक से लदी कार और वो काली मर्सिडीज जिसमें स्कॉर्पियो के नंबर प्लेट और केश मिला. वहीं तीसरी गाड़ी सीज की गई है, वो इनोवा है. सूत्रों के मुताबिक एनआईए अभी दो और गाड़ियों की तलाश है.

संबंधित वीडियो