सुपर साइक्लोन चक्रवाती तूफान अम्फान का पश्चिम बंगाल के तट पर लैंड फॉल हो चुका है. अम्फान की वजह से कोलकाता में तेज बारिश हो रही है. काफी तेज रफ्तार हवाएं चल रही हैं. शहर में तबाही का मंजर है कई पेड़ उखड़ कर गिर गए हैं. इमारतों को नुकसान पहुंचा है, बिजली चली गई है. बड़ी संख्या में लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाया गया है. फिलहाल दो लोगों की मौत की खबर है. कोलकाता के दमदम में 133 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं दर्ज की गई हैं.