Al Falah University Founder Jawad Ahmed Siddiqui: दिल्ली ब्लास्ट के बाद फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी जांच के दायरे में है. मंगलवार को केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने अल फलाह यूनिवर्सिटी के फाउंडर जावेद अहमद सिद्धीकी को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार कर लिया. ED ने बताया कि 18 नवंबर को दिल्ली में 19 जगहों पर छापेमारी की गई, जिसमें अल-फलाह यूनिवर्सिटी के साथ जावेद सिद्दीकी और अन्य लोगों के घर भी शामिल थे. इस दौरान ईडी ने 48 लाख रुपये नकद, कई डिजिटल डिवाइस और महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए. #alfalahuniversity #jawadahmedsiddiqui #edraid #moneylaundering #delhiblast #faridabad #cashseizure #enforcementdirectorate #investigation #arrest