यूपी के चुनाव मैदान में बुधवार को एक बार फिर मायावती और अखिलेश ने एक-दूसरे पर तलवारें चलाईं. अखिलेश के इस बयान पर कि अलायंस हुआ तो 300 सीटें जीतेंगे, मायावती ने कहा कि कोई 'बबुआ' ही ऐसी बचकानी बातें कर सकता है. इधर, अखिलेश ने कहा कि मायावती रोज टीवी पर आने के लिए मैनेजमेंट करती हैं. उन्होंने फिर मायावती को 'बीबीसी' यानी 'बुआ ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन' कहा.